28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

सीतापुर लड़की को बचाने पर शराबी ने युवक से की मारपीटकर किया अधमरा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय

सीतापुर थाना हरगाँव के एक गाँव में शराबी ने तांडव कर अपना घर फूंका फिर बचाने आये पडोसी को डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया ।
जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से पाकर पहुंची थाने की डायल 100 पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगाँव में भर्ती कराया मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर अभियुक्त फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कटेसर निवासी अनिल पुत्र बाबू सुबह से गांव में शराब पीकर घूम रहा था तथा सभी के साथ लडाई झगड़ा कर रहा था तभी लड़ाई झगड़ा करने के लिए उसकी भतीजी ने मना किया जिस पर आग बबूला होकर शराबी अनिल ने अपनी भतीजी कामिनी को मारने लगा। लड़की की चीख पुकार सुनकर अनिल के पारिवारिक राम भरोसे पुत्र राम लाल उसे बचाने के लिये और उसे बचाने लगे ।
इस बीच तभी अनिल ने अपना घर फूंक दिया और राम भरोसे पर कातिलाना हमला करके उन्हें लहू-लुहान कर दिया।
सूचना पाकर पहुंची थाने की 100नंबर पुलिस ने रामभरोसे को गंभीर हालत में सीएचसी हरगाँव में भर्ती कराया गया। मौका पाकर अनिल पुलिस देख कर भाग गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर शराबी अनिल के विरुद्ध शराब पीकर गांव गांव में तांडव करने व रामभरोसे को पीट पीट कर घायल करने आरोप में यथोचित धारा में वाद पंजीकृत कर शराबी अनिल के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें