28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

सीतापुर” स्वास्थ्य विभाग के स्वाथ्य उप केंद्र की हालत गौसाला से भी बत्तर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया तहसील सिधौली के अन्तर्गत अटरिया ग्राम पंचायत के गंगापुर ग्राम में बने स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों की माने तो इस स्वास्थ्य उप केंद्र में कब लोग आते हैं और कब चले जाते हैं किसी को कुछ पता तक नहीं चलता है. राज्य सरकार अपने बजट का 20% स्वास्थ्य पर खर्च करती है इसके बावजूद भी यहां के अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र की हालात गौशाला से भी बदतर जैसी हो गई. । स्वास्थ्य उपकेंद्र से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है।

उपकेंद्र की हालत ठीक होती तो कसावा, बहादुरपुर पानपुर समेत अन्य गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती। प्रशासन की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र की हालत बद से बदतर है। उपकेंद्र की बदहाली से इसकी स्थापना पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। मगर यहां पर प्रतिनियुक्त कर्मचारी अपनी उपस्थिति को दिखाकर सरकारी राशि से अपने घर परिवार को चला लेते हैं. मगर उन गरीब असहाय मरीज लोग जिन्हें कभी सर दर्द, पेट दर्द का दवा दिन में भी लेने की आवश्यकता पड़ती है तो वह गंगापुर के जर्जर भवन व गंदगी को देख कर संतुष्ट हो लेते हैं और अपने कदम को अटरिया की ओर बढ़ा देते हैं. यह तस्वीर सिर्फ एक ऐसे स्वास्थ्य उपकेंद्र की नहीं है, अधिकांश स्वास्थ्य उपकेंद्र में ऐसा ही हालात है कहीं तो स्वास्थ्य उपकेंद्र का अपना भवन तक नहीं है और यदि भवन है तो उसमें आवश्यक उपकरण और आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति नहीं है. जब इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस उपकेंद्र पर किसी भी डॉक्टर की तैनाती नहीं है, प्रत्येक बुधवार को आंगनबाड़ी की कार्यकत्री टीकाकरण करने आती है. उपकेंद्र में बड़ी बड़ी घास उगी हुई है, और कमरे में गंदगी की भरमार है, जहां सरकार एक तरफ स्वास्थ्य को लेकर गुणवत्ता और सुविधा की बात करती है वही इस राज्य के रोगी इन के इलाज से खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. जब इस विषय पर मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी. उन्होने कहा कि प्रत्येक उपकेंद्र पर ANM की तैनाती है. जहां पर कोई भी ANM नहीं है वहां पर जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें