28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

सूबे के नए DGP सुलखान सिंह की सभी अधिकारियों के साथ पहली VC आज!

नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को भी बदल दिया गया था। योगी सरकार ने जावीद अहमद की जगह आईपीएस सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था।

DGP सुलखान सिंह की पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे। जिसके तहत सुलखान सिंह को जावीद अहमद की जगह पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। इसी क्रम में DGP सुलखान सिंह मंगलवार 25 अप्रैल को अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आला पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।

ये अधिकारी रहेंगे मौजूद:

मंगलवार को सूबे के पुलिस महानिदेशक अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान कांफ्रेंसिंग में सूबे के सभी आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी SSP, DIG और IG मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही ADG LO आदित्य मिश्र, ADG इंटेलिजेंस भावेश कुमार भी शामिल होंगे। राज्य में कानून-व्यवस्था को स्थापित करने को लेकर महत्वपूर्ण VC: सूबे के नए DGP सुलखान सिंह मंगलवार को अपनी पहली VC करेंगे।जिसके तहत VC में पुलिस महानिदेशक सभी को अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को कड़ा रखने का निर्देश देंगे।इसके साथ ही आगरा, इलाहाबाद और सहारनपुर जैसी घटनाओं को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें