28 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

सेरेना बनीं चैंपियन

100912SERENA10SEP_m

मियामी। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विश्व की नंबर दो खिलाड़ी मारिया शारापोवा को हराकर डब्ल्यूटीए मियामी ओपेन जीत लिया है। शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में सेरेना ने 4-6, 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की। अमेरिकी खिलाड़ी ने छठी बार यह खिताब अपने नाम करते हुए स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सेरेना ने इससे पहले 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में यहां खिताबी जीत दर्ज की थी।

 

इसके साथ ही सेरेना ओपेन युग में एक ही टूर्नामेंट छह बार जीतने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ग्राफ, क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा यह कारनामा कर चुकी हैं। इतना ही नहीं मियामी ओपेन जीतने वाली सेरेना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनसे पहले एवर्ट ने 1986 में 31 साल और दो महीने की उम्र में यह खिताब जीता था जबकि सेरेना उनसे चार महीने बड़ी हैं।

 

जीत के बाद सेरेना ने कहा, ‘छठी बार यह खिताब जीत कर अच्छा लग रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं जिस तरह से खेलती हूं, उस तरह से नहीं खेल पा रही थी। लेकिन मैं खुश हूं कि सभी चुनौतियों से पार पाते हुए मैंने यहां ट्रॉफी जीती।’ शारापोवा के खिलाफ सेरेना की यह लगातार 11वीं जीत थी। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 14 बार भिड़ंत हो चुकी हैं जिसमें सेरेना ने 12 मुकाबले जीते हैं। शारापोवा ने दो मुकाबले 2004 में जीते थे, उन्होंने इस साल विंबलडन फाइनल और लॉस एंजिल्स ओपेन में सेरेना को हराया था।

 

फाइनल मैच के बारे में सेरेना ने कहा, ‘मारिया ने मुझे कड़ी टक्कर दी। उम्मीद है कि दर्शकों को आने वाले समय में भी हम दोनों के बीच इस तरह के कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।’

 

दूसरी ओर, पांचवीं बार मियामी ओपेन के फाइनल में पहुंच कर खिताब नहीं जीत पाने से निराश शारापोवा ने कहा, ‘पहला सेट जीतने के बाद मेरे पास कई मौके थे। लेकिन इसका कोई कारण नहीं है कि मैं क्यों नहीं जीत पाई। मुझे लगता है कि मैंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हमारे बीच अभी कई मुकाबले होने हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि मैं सेरेना को हराने में सफल रहूंगी।’ इसी महीने इंडियन वेल्स ओपेन का खिताब जीतने वाली शारापोवा अगर यहां जीत जातीं तो वह किम क्लिस्टर्स और स्टेफी ग्राफ की बराबरी कर लेतीं। ग्राफ और क्लिस्टर्स ने एक ही साल में इंडियन वेल्स और मियामी मास्टर्स का खिताब जीता था।

 

टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी और नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी ने जीता। शनिवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले में कुरैशी-रोजर की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पोलैंड के मौरिस फ्रिस्टेनबर्ग और मार्सिन मात्कोवोस्की की आठवीं वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें