28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मुलाकात करने जा रही प्रियंका गांधी को किया गया गिरफ्तार,कांग्रेस जन उतरे विरोध प्रदर्शन पर……..

सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मुलाकात करने जा रही प्रियंका गांधी को किया गया गिरफ्तार,कांग्रेस जन उतरे विरोध प्रदर्शन पर……..

लखनऊ :(अब्दुल अजीज,स्टेट ब्यूरो)NOI:-प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार के पीड़ितों से आज मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उन्हें गेस्ट हाउस में नजर बन्द किया गया है जिससे आक्रोशित कांग्रेस जनों में मौके पर और लखनऊ व प्रयागराज समेत विभिन्न क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जबकि दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस घटना को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी और एस डी एम को निलंबित कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नरसंहार में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और उसी सन्दर्भ में आज कांग्रेस महा सचिव

प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात के लिये सोनभद्र के लिये रवाना हुई थी जिन्हें पुलिस ने मिर्जापुर में रोक लिया और आगे जाने से मना कर दिया जिसके नतीजे में प्रियंका गांधी वही सड़क पर धरने पर बैठ गईं,उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थे वह भी धरने पर बैठ गये,इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से उठा कर चुनार के डाक बंगले में ले जाकर नजर बन्द कर दिया है जहां भारी संख्या में जमा लोग सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ इसके विरोध में प्रदेश के दूसरे शहरों में भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।इस संदर्भ में प्रियंका ने जब अपने रोकने का कारण जानना चाहा तो उन्हें बताया गया कि क्षेत्र में

धारा 144 लगी हुई है ऐसे में आपके काफिले को आगे नही जाने दिया जा सकता है वही प्रियंका गांधी के सूत्रों के मुताबिक उन्हेंने पुलिस से बड़ी ही शालीनता से कहा कि मिर्जापुर में 144 नही है जहां उन्हें रोका जा रहा है और इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं मात्र चार लोगों के शान्तिपूर्वक जाकर मुलाकात करेंगे और कुछ नहीं लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नही हुई और उन्हें हिरासत में लेकर चुनार के गेस्ट हाउस ले गयी।इसी क्रम में दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुए सरकार ने घटना क्षेत्र के सी ओ और एस डी एम को सस्पेंट कर दिया है।खबर लिखे जाने तक धरना और विरोध प्रदर्शन जारी था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें