सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ग्राम महाराज नगर में नगर बुद्धिजीवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को अपनी शोक श्रद्धांजलि संप्रेषित की
वैश्विक स्तर के राजनेता, प्रखर वक्ता, मुखर पत्रकार और यशस्वी साहित्यकार अटल बिहारी बाजपेई जी कल स्वर्गवासी हो गए। उनकी स्मृति मे स्थानीय जिला सहकारी साधन समिति परिसर में एक शोक सभा आहूत की गई।जिसमें साधन समिति अध्यक्ष अतीस कुमार मिश्रा साधन समिति सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा व राम नरेश वर्मा भाजपा नेता राधेश्याम मिश्रा हृदेश गुप्ता मनोज बाजपेई निर्मल कांत बाजपेई सुनील शुक्ला सरोज मिश्रा परमात्मा दीन दीक्षित रामजी दीक्षित शिवदीन दीक्षित रोहित मिश्रा पुष्पेंद्र अवस्थी सौरभ मिश्रा महेंद्र मोहन मिश्रा देवेंद्र अवस्थी व तमाम पत्रकारों तथा नगर बुद्धिजीवियों ने उन्हें अपनी शोक श्रद्धांजलि संप्रेषित की।
अंत में उनके जीवन का आदर्श,उन्हीं के लिखे हुए ध्येयगीत (हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा) के सामूहिक वाचन के पश्चात 2 मिनट की मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गई।