नई दिल्ली,एंजेसी । प्रकाश झा निर्मित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिर गई है और अब इसके साथ एक और नया विवाद जुड़ गया है। फिल्म को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं में खासा विरोध नजर आ रहा है। फिल्म में बुर्के को एक अलग अंदाज में दिखाने को लेकर एक इस्लामिक संस्था ने तो फतवा भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से साफ मना कर दिया है।
फिल्म से जुड़े लोगों का होगा बहिष्कार
खबर है कि इस फिल्म के खिलाफ भोपाल की मुस्लिम त्यौहार कमेटी की मजलिसे शूरा ने एक फतवा जारी किया है। इस फतवे में फिल्म और फिल्म से जुड़े तमाम लोगों का बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया है। इसके अलावा फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमेटी के अध्यक्ष डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि बुर्का इस्लाम का नियम है और इसकी बेइज्जती इस्लाम की बेइज्जती है। उन्होंने एलान किया है कि फिल्म से जुडे़ लोगों का देश भर में विरोध किया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है
आपको बता दें कि ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की शूटिंग भोपाल में हुई है। प्रकाश झा ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘अपहरण’ की शूटिंग भी भोपाल में ही की थी। इस कारण इस शहर के लोगों से उन्हें बहुत लगाव है और उनको बहुत प्यार भी मिलता है। लेकिन इस बार उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। एक तरफ सेंसर बोर्ड फिल्म पर रोक लगाए हुए है तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल में इस्लामिक संगठन ने फतवा जारी करके फिल्म के विरोध की घोषणा कर दी है।
फतवे के अनुसार फिल्म से जुड़े लोगों का देश भर में बहिष्कार किया जाएगा। फिल्म निर्माता प्रकाश झा को भोपाल में घुसने नहीं दिया जाएगा। वहीं फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई है। अब देखना ये है कि प्रकाश झा अपनी इस फिल्म को विवादों से कैसे निकाल पाते हैं।