28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

हत्त्या का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार पुलिस ने किया खुलासा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी /NOi-यूपी के सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के बसेती गांव में बुधवार को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं हत्या में प्रयुक्त तमंचा व् खोखा कारतूस भी बरामत किया पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम बसेती गांव निवासी भोला प्रसाद शुक्ला की आटा चक्की पर आटा पिसाने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात में ग्राम कुबेरपुर निवासी प्रेम पुत्र मिहीलाल सहित पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुख्य आरोपी प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा बारह बोर व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें