28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत करा रहे हैं मस्जिद की मरम्मत..

अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत ने आलमगीर मस्जिद बनवाने का काम शुरू करवाया है। खबर अयोध्या से आई है। इसलिए पढ़कर डबल ख़ुशी हो रही है।

हनुमान गढ़ी मंदिर

हुआ ये था कि मस्जिद की हालत एकदम ख़राब हो चुकी थी। बनवाने के पैसे थे नहीं। नगर पालिका ने नोटिस दे दिया था कि मस्जिद गिरवा देंगे। उस ज़मीन के मालिक थे हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत श्री ज्ञानदास। इसीलिए नोटिस उनको भेजा गया।

खबर अयोध्या के मुस्लिम लोगों तक भी पहुंची। इससे पहले कि वो लोग कोई डिसिजऩ लेते। महंत जी ने संदेसा भिजवा दिया। कहा, टेंशन ना लो। मस्जिद का यूज़ करते रहो। हम बनवा देंगे।

मस्जिद से जुड़े लोगों को बुलवा लिए महंत जी। साथ में मजदूरों को काम पर भी लगा दिए। मुस्लिम नेता जुनेद कादरी कहते हैं कि ये एक बहुत अच्छा कदम है। हिन्दू-मुसलमानों की दोस्ती की तरफ एक अच्छा कदम है। मैं इसका स्वागत करता हूं।

महंत जी का कहना है कि ये जो हनुमान गढ़ी अखाड़ा है, वो पहले सहादत अली मंसूर अली का था। उन्होंने 6 बीघा जमीन अखाड़े के लिए दे दी थी। अब अगर उस मस्जिद की ज़मीन का मालिकाना हक हम संतों के पास है। तो ज़ाहिर सी बात है कि हम लोग मदद करेंगे ही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें