नई दिल्ली, एजेंसी। अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से जवानों के हक के लिए बोलते आए हैं। हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए जवानों के परिवार को 1.08 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
अक्षय कुमार जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी अमित लोधा के साथ संपर्क में थे। उन्होंने डीआईजी से इस हमले में शहीद हुए जवानों की सारी जानकारी मांगी और उन्हें पैसे डोनेट करने की इच्छा जाहिर की। अक्षय ने हमले में शहीद हुए हर जवान के परिवार को 9-9 लाख रुपए दिए हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अक्षय कुमार का ये कदम वाकई काबिले-तारीफ है। उनकेइस कदम से और लोगों को शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। बता दें कि सुकमा जिले में 11 मार्च को नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।