28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

हरगांव”स्मैक व तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव पुलिस ने पुलिसअधीक्षक एल आर कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहेअभियान के तहत दो शातिर अपराधियों को लहरपुर- हरगाँव मार्ग पर मुद्रासन के पास से गिरफ्तार किया उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा व स्मैक बरामद किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरजा शंकर सिंह व उप निरीक्षक रमेश कुमार कनौजिया व हमराही मुख्य आरक्षी कृपा शंकर सिंह ,अम्बुज तिवारी , राकेश राणा , नरेन्द्र बहादुर सिंह गश्त पर थे ।
जब पुलिस टीम लहरपुर रोड पर ग्राम मुद्रासन के पास पहुँची तभी एक शराब की दुकान पर दो ब्यक्तियों को संदिग्ध हालत में खड़े देखा लेकिन पुलिस पार्टी को देखकर वह भागने लगे तब पुलिस ने दौडाकर उन लोगों को दबोच लिया।
पकड़े गए ब्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमंचा 315बोर व एक जिंदा कारतूस 315 की तथा 25ग्राम स्मैक बरामद किया ।
पूंछने पर उसने अपना नाम सहजादे पुत्र वारिस खाँ निवासी जगजीवनपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर व सहबान पुत्र मो0 कयूम निवासी मोहल्ला शेखसरांय थाना खीरी लखीमपुर खीरी बताया ।
पुलिस ने अपराधियों को थाने पर लाकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा अपराध स॔ख्या 402 पर I.P.C. की धारा 8/18,21 में वाद पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें