28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

हरे आम के पेडो पर चल रहा लकड़ कट्टो का आरा

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम बन्नी खरैला में लगी आम की बाग को ठेकेदारों द्वारा बिना परमिट के काटे जा रहे पेड़ ।
सूत्रों के माने तो थाना प्रभारी से लगाकर वन विभाग की मिली भगत से लगातार पेड़ो पर लकड़ कट्टों का आरा रात दिन चलाया जा रहा है ।सारे नियमो कानून को ताक में रख कर हरे पेड़ो को हलाल किया जा रहा है ताजा मामला सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र का है

जहाँ पर 5 आम के पेडो को ग्राम सभा त्यौला में 3 पेड आम के बिना परमिट के काटे गये जिसने मुस्ताक उर्फ बंगाली जो सजना पुर के व पप्पू निवासी चाँदपुर के दो ठेकेदारो ने मिलकर के साझेदारी करके अवैध रूप से हरे पेडो पर चलाया आरा जहाँ पर उत्तर प्रदेश सरकार वातावरण को शुद्ध रखने के लिये वृक्षारोपण काराती है वही पर बिना लाइसेंस के ठेकेदारों ने बिना परमिट के हरे भरे पेड़ो पर चलाया आरा चल रहा है फल लगे पेड़ो के ऊपर रात दिन चलाया जा रहा आरा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें