सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विधानसभा सेउता में समाजवादी पार्टी युवजन सभा की मासिक बैठक खनुवापुर के काशीपुर चौराहे पर आयोजित की गई। सपा पार्टी की बूथ स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक में पार्टी के संघटन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में बोलते हुये पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू ने कहा कि हार जीत सत्ता सरकार आनी जानी है बदलाव आते हैं पर उन बदलाव का मतलब समापन नही होता। समाजवाद के पुरोधा लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौमें पांच वर्ष इन्तजार नही करती। हम सब उनके अनुयायी हैं जब हम सत्ता में आएंगे तो सासन करेंगे और जब नही होंगे तो संघर्ष करेंगे। आयोजित बैठक में पर्वेक्षक अभिषेक यादव व सह प्रभारी विनोद तिवारी ,लोहिया वाहनी जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद,युवजन सभा के बिधानसभा अध्यक्ष सरवन कुमार निर्मल दिनेश प्रताप सिंह,मंजू सिंह, सीताराम यादव आदि ने सम्बोधित करते हुये संघठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता पूर्व बिधायक सेउता महेंद्र सिंह झीन बाबू व संचालन सुरेंद्र मौर्या के द्वारा किया गया। इस मौके पर लवकुश यादव,प्रमोद कुमार पाल, ओमकार यादव ,सुरेंद्र सिंह यादव, अहमर जमाल मंसूरी,इंद्र महेश मौर्य,रामकुमार चौहान,शिवकुमार सिंह,हरिनाम,जोखू यादव,असलम जहाँगीराबाद,छत्रपाल यादव,राममोहन,उत्तम यादव,अनूप सिंह आदि मौजूद रहे