नई दिल्ली, एजेंसी। हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट के सहारे पुलिस महकमे में बतौर आरक्षी भर्ती होने का मामला प्रकाश में सामने आया है। जांच में मामले की पुष्टि होने पर गुरुवार को एसएसपी ने आरोपी अपेंद्र मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना अंतर्गत बंथरा गांव निवासी अपेंद्र वर्ष 2015 में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था। वाराणसी में पोस्टेड अपेंद्र इन दिनों गाजीपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा है। अपेंद्र मिश्रा पर आरोप था कि उसने नाम, जन्मतिथि और मां-बाप के नाम में आंशिक परिवर्तन कर कई बार हाईस्कूल में दाखिला लिया और परीक्षा दी। इसके साथ ही मूल जन्मतिथि छुपाई और फर्जी मार्कशीट के आधार पर पुलिस में भर्ती हुआ। इस मामले की जांच कर फतेहपुर जिले के क्षेत्राधिकारी बिंदकी रवींद्र कुमार वर्मा ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अपेंद्र ने वर्ष 2001 और 2002 में हाईस्कूल की परीक्षा अतेंद्र कुमार के नाम से दी और फेल हुआ। दोनों बार उसने अपनी जन्मतिथि सात जून, 1987 दर्ज कराई थी। वर्ष 2006 में उसने फिर अपेंद्र मिश्रा के नाम से हाईस्कूल की परीक्षा दी और जन्मतिथि 20 अगस्त 1990 दर्ज कराई। इस बार वह पास हो गया। इसके बाद उसने फिर 2015 में हाईस्कूल की परीक्षा अतेंद्र मिश्रा के नाम से पास की और जन्मतिथि दो फरवरी 1997 दर्ज कराई। अपेंद्र पुलिस में 20 अगस्त 1990 की जन्मतिथि के आधार पर भर्ती हुआ जबकि उसकी असली जन्मतिथि सात जून 1987 है।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अपेंद्र मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।