अमेरिका के कैंब्रिज, मेसाचुसेट्स में स्थित हॉर्वड विश्विद्यालय में आयोजित होने वाली वाषिर्क दक्षिण एशिया संगोष्ठी में भारत के कुंभ मेला तीर्थ यात्रा पर एक अध्ययन पेश किया जाएगा.
आयोजकों ने बताया कि विश्विद्यालय के दक्षिण एशिया संस्थान (एसएआई) में आयोजित होने वाली दो दिन की इस संगोष्ठी में धर्म एवं नागरिक समाज, प्राचीन कलाएं एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के मेल द्वारा मानविकी पर दक्षिण एशिया के समयानुगत प्रभाव पर चर्चा की जाएगी.
आयोजकों ने कहा कि ‘सीमारहित दक्षिण एशिया 2013’ संगोष्ठी में दक्षिण एशिया में विकास, जाति एवं नस्ल, लिंग एवं मानवाधिकार, सामाजिक उद्यमशीलता एवं कला, संविधानवाद एवं विकास के मेल पर चर्चा की जाएगी.
जनवरी में इलाहाबाद की यात्रा पर गए हॉर्वड के 50 शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र शोधकर्ताओं द्वारा किया गया ‘कुंभ मेले का प्रतिचित्रण’ अध्ययन इस मेले से जुड़ी प्रक्रि याओं का अध्ययन एवं विश्लेषण है.
कुंभ मेला को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला समझा जाता है. यह मेला हर 12 साल पर आयोजित होता है अैर इसमें गंगा एवं यमुना के तट पर लाखों लोग जुटते हैं.
संगोष्ठी में अध्ययनकर्ता दल के सदस्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान से बातचीत करेंगे.