28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​अभी-अभीः नीतीश के NDA के साथ जाने से नाराज JDU सांसद ने दिया इस्तीफा

केरल जदयू के अध्यक्ष एम पी वीरेंद्र कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को सौंप दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वार बिहार में समीकरण बदलने को लेकर इस्तीफा दिया है। वह शरद यादव के प्रति वफादार बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक अब वह समाजवादी पृष्ठभूमि के साथ एक क्षेत्रीय पार्टी बनाएंगे। वीरेंद्र कुमार मार्च 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

हालांकि इस्तीफा देने का फैसला उन्होंने काफी पहले ले लिया था। 29 नवंबर उन्होंने कहा था कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसद बने रहना नहीं चाहते। वीरेंद्र ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वह संघ परिवार में शामिल हो गए नीतीश कुमार के अधीनस्थ राज्यसभा सदस्य बने रहना नहीं चाहता।
गौरतलब है कि शरद यादव भी नीतीश कुमार द्वारा बिहार में समीकरण बदलने से खफा हैं। बगावती तेवर के कारण शरद यादव और अली अनवर को अपनी राज्यसभा सदस्यता गवानी पड़ी है। शरद यादव लगातार खुद की असली जदयू बता रहे हैं। उन्होंने जदयू के चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर भी अपनी दावेदारी पेश की थी, मगर चुनाव आयोग ने उनकी दावेदारी को खारिज कर दिया। बताया जा रहा है कि अब शरद यादव भी एक नई पार्टी बनाने वाले हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें