28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​आंसुओं से भी नही धुली कालिख मिली कुकर्मों की सज़ा…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इण्डिया। गुरुमीत राम रहीम को आखिरकार सज़ा सुना ही दी गई आज ढोंगी बाबा का ढोंग कुछ दूसरे ही अंदाज़ में दिखाई दिया जज के सामने रहम की भीख मांगता बाबा अपनी गलती पर पछताता नज़र आ रहा था पर जज साहब ने उसके घड़ियाली आंसुओ को दर किनार कर उसे 20 साल के कारावास और 30 लाख जुर्माना देंन की सज़ा सुना डाली।

इस बीच खबर ये भी आई के बाबा के गुंडों ने फिर एक बार उत्पात मचाना शुरू कर दिया उन्होंने सिरसा मे दो गाड़ियों में आग लगाई। डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी यहीं नही थमी उन लोगों ने फुल्का गाँव में भी दो गाड़ियाँ फूक डाली।

हालांकि सीबीआई की तरफ से आजीवन कारावास की मांग की गई थी पर बचाव पक्ष की दलील पर और अन्य बातों को तवज्जो देते हुए बलात्कारी बाबा को 20 साल की सजा सुना दी गई।

राम रहीम ने जिस तरह लोगो के विश्वास को तोड़ा है उसे देखते हुए तो सज़ा कम ही लग रही है पर कम से कम उन तमाम लड़कियों को तो राहत मिली ही होगी जो इस ढोंगी बाबा के अत्याचार का शिकार हुई थी या होने वाली थी यहां उस साहासिक लड़की का भी ज़िक्र करना लाज़मी है जिसने अन्याय के खिलाफ अपनी जान की परवाह ना करते हुए आवाज़ तो उठाई जिसकी वजह से आस्था और धर्म के नाम पर चल रहा घिनौना साम्राज्य नेस्तोनाबूत हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें