28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​इस रेप पीड़िता की कहानी सुन आपका भी कलेजा फट जाएगा

दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव में हुए गैंगरेप और हत्या में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन ये कार्रवाई संतुष्टिजनक नहीं है। क्योंकि घटना जितनी बड़ी है उसके अनुसार कार्रवाई बहुत छोटी है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैं। और वो पैसा कमाने के मकसद से गुरुग्राम आए थे और किराए पर ऑटो चलाते थे। गैंगरेप पीड़िता की आपबीती सुन किसी का भी दिल दहल जाएगा।
मानेसर में हुई गैंगरेप पीड़ित महिला घटना का जिक्र करते हुए बताती है कि उसका पति से झगड़ा हुआ था और वो घर छोड़ कर मायके जा रही थी। रास्ते में जाते वक्त उसने एक ट्रक वाले से लिफ्ट मांगी और ट्रक वाले ने भी उसे ट्रक में बिठा लिया। फिर कुछ देर के बाद ट्रक वाले की नीयत खराब होने लगी और वो मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसे NH-8 पर मुझे उतार दिया। कुछ देर के बाद ऑटो में सवार 3 लोग मेरे पास आए और पूछने लगे कहां जाना है। मैंने कुछ नहीं बताया तो वो जबरदस्ती करने लगे। इस पर मेरी बच्ची रोने लगी। पहले तो उसने मेरी बच्ची का मुंह दबा कर चुप करने का प्रयास किया लेकिन बच्ची चुप नहीं हुई।
जब बच्ची लगातार रोने लगी तो उन तीनों ने बच्ची को सड़क पर फेंक दिया और मुझे खींच कर अपने साथ ले गए। बच्ची को ज्यादा चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि उन दरिंदों ने बच्ची को सड़क पर फेंक कर मेरे साथ 4 घंटे तक बलात्कार करते रहे। बच्ची चोट के मारे तड़प-तड़प कर मर गई। लेकिन मुझे उन दरिंदों ने नहीं छोड़ा। बाद में जब मैं अपनी बच्ची के पास गई तो उसे होश नहीं था। मुझे नहीं पता चला की उसकी मौत हो चुकी है।
 

 
 
रेप पीड़िता बताती है कि वो बच्ची की लाश ले कर पहले पास के अस्पताल में गई। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की बातों पर मुझे यकीन नहीं हुआ तो मैं बच्ची को लेकर गुड़गांव के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन गई, जहां मेरे पति मेरा इंतजार कर रहे थे। हम दोनों ने दिल्ली के एम्स में बच्ची को दिखाया लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित महिला ने कहा कि शहर होने के बाद भी रात में पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। दरिंदे 4 घंटे तक लगातार बलात्कार करते रहे लेकिन पुलिस का साया तक वहां नहीं दिखा। बाद में जब तहरीर लिखवाने के लिए भी गए तो बलात्कार की धारा जोड़ने में लापरवाही की गई। इस बात को गुड़गांव पुलिस आयुक्त ने भी स्वीकार किया। पुलिस आयुक्त ने उचित कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होंने कहा हम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में पहले आरोपी योगेंद्र को पुलिस ने बुधवार सुबह बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे आरोपी अमित भी बुधवार की शाम गुरुग्राम से ही गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी जयकेश भी बुधवार शाम गिरफ्तार क‌र ल‌िया गया है। पुलिस ने उसे भी बुलंदशहर से अरेस्ट किया है। इस मामले में एक महिला उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें