28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज​ मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सेवता विधानसभा के इंजीनियर को लगाई फटकार !


सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI।आज दिनांक 9-6-2017 उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज​ मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सेवता विधानसभा के रामपुर मथुरा व आस पास गांवों में जिला पंचायत द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला पंचायत के व पंचायती राज विभाग सीतापुर के अधिकारी मौजूद रहे।

सेवता बिधायक ज्ञान तिवारी के साथ पंचायत राज मंत्री का सेवता विधानसभा के रामपुर मथुरा पहुंचने पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, तथा गाड़ियों के काफिले में निरीक्षण भवन रामपुर मथुरा पहुंचकर उपस्थित लोगोंं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, अपने संबोधन में पंचायती राज मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संयम बरतने​ व प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने में अपना भी योगदान सुनिश्चित करने की सलाह दी।निरीक्षण भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुप्तगूूं करने के बाद जिला पंचायत सीतापुर द्वारा 2013 ,14 में 10 लाख रुपये​ की लागत से निर्मित रामपुर मथुरा के शवदाह गृह को देखने गए जहां गेट टूटा पड़ा था, और बाउंड्री वॉल का निर्माण अभी तक  नहीं हुआ है, कस्बे में ही पूर्व कांजी हाउस में दस लाख रुपए की लागत से निर्मित बारातघर जिस की दीवारों से प्लास्टर छूटने लगा है गेट टूटा है जो गिरने ही वाला है, गोपाल कुंड नाले पर बने पक्के नाले  का भी निरीक्षण माननीय मंत्री जी ने किया।जिला पंचायत द्वारा ही ग्राम पंचायत गढ़चप्पा की शोलिंग सड़कें, बस्ती जाने वाला रपटा पुल,  आदि ​का  निरीक्षण किया।पंचायती राज मंत्री ने जिला पंचायत के कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने व गुणवत्ता विहीन निर्माण कराये जाने की बात स्वीकार की । निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंजीनियर महेश चंद सक्सेना व जेई रजनीश कुमार उपरोक्त निर्माण कार्यो के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। दस लाख रुपये​  की लागत की जानकारी नही दे पाये

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें