सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
में मंगलवार को रामपुर मथुरा के ग्राम पारा रमनगरा में किसानों की आय दोगुनी करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष पाठशाला लगाई गई। विधायक ज्ञान तिवारी ने इस दौरान किसानों इसमें तकनीक और योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।ग्रामवार आज से लगने वाली पाठशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी अफसरों को ब्लॉक वार दी गई है। पाठशालाओं में स्थानीय किसान भी भाग लेंगे। विधायक ने इस दौरान कहा मोदी व योगी किसान हितो को लेकर काम कर रहे है किसान की आय दोगुनी हो और सभी लोग नई तकनीक से खेती करे इस पर दोनों सरकारे तेजी के साथ काम कर रही। वैज्ञानिकों के माध्यम से प्रशिक्षण देने का काम आज से शुरू हुआ है। प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक व एंग्री जंक्शन के उद्यमी इसके लिए सरकार ने लगाए है। यही किसानों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया दो चरणों में पांच दिवसीय प्रशिक्षण पांच दिसंबर से नौ दिसंबर और 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।
इनका देंगे प्रशिक्षण
कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, मधुमक्खी, रेशम, कुक्कुट व सूअर पालन, कृषि वानिकी, मृदा स्वास्थ्य, बीज, उवर्रक और कीटनाशक उपयोग, जैविक खेती, कृषक विचार विमर्श, ई मार्केटिंग, फसल बीमा योजना के अलावा अन्य योजनाएं।
समारोह में विधायक ने किसान लोगों को जागरूक भी कहा किसान गन्ना, खाद,धान खरीद,शिक्षा, स्वास्थ्य,प्रधानमंत्री आवास,सौचालय सफाई,पानी को लेकर जागरूक हो और अपने अधिकार जाने।