28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​खबर का हुआ असर “सीऍमओ  ने डॉक्टर विजय वर्मा पर तत्काल की कार्यवाही !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर 23. 10 .2017 बिसवा सीएससी परिसर में डॉ पवन वर्मा प्राइवेट प्रैक्टिस परिसर के अंदर ही चलाने की न्यूज वन इंडिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिस पर तत्काल मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ध्रुव कुमार ने डॉक्टर विजय वर्मा तत्काल कार्यवाही की और सीएचसी अधीक्षक का ट्रांसफर किया और डॉक्टर विजय वर्मा पर बहराइच जिले को पत्र लिखा डॉक्टर विजय वर्मा तत्काल सीएचसी अपना आवास खाली किया 

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद भी सीतापुर  जिले में कई सरकारी डाक्टर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला सीतापुर के बिसवां सी एच् सी का सामने आया है डॉक्टर विजय वर्मा फिजिसियन अपने आवास को प्राइवेट क्लीनिक बनाके मरीजों से मोटी रकम वसूलते नजर आये जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम अपना नौकरी छोड़ कर अपना  क्लीनिक चला रहा हूँ जब की डॉक्टर विजय  वर्मा का सीतापुर से बहराइच के लिए तबादला हो चुका है ।
  डाक्टर अपना क्लीनिक खोलकर मोटी कमाई करने की यह चाह मरीजों पर भारी पड़ रही है। स्थित यह है कि सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उन्हें निजी  नर्सिंग होम या डॉक्टर के आवास पे जाने का रुख करना पड़ रहा है।  
मामले में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने  सीतापुर सीएमओ  ध्रुव कुमार सिंह  ने कहा कि सरकारी चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाया गया है, और कहा था की  चिकत्सक पर सख्त कार्यवाही की जाये गी और अधीक्षक पे भी कार्यवाही अगले 24 घण्टों में की

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें