28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

​गुजरात चुनाव: अर्णब गोस्‍वामी के र‍िपब्‍ल‍िक टीवी ने द‍िखाया सर्वे- टारगेट अचीव नहीं कर पाएंगे अम‍ित शाह

सर्वे के मुताबिक 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा में बीजेपी 110 से 125 सीटें जीत सकती है जबकि विपक्षी कांग्रेस को 53 से 68 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (PTI Photo)
गुजरात चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार कल यानी गुरुवार (07 दिसंबर) को थम जाएगा। लिहाजा, सभी राजनीतिक दल प्रचार के शोर में डूबे हैं। इस बीच अर्णब गोस्वामी के टीवी चैनल रिपब्लिक ने गुजरात चुनावों पर ‘जन की बात’ नाम से एक सर्वे प्रसारित किया है। सर्वे के मुताबिक गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाएंगे। बता दें कि अमित शाह ने गुजरात चुनाव में कुल 150 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।

सर्वे के मुताबिक 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा में बीजेपी 110 से 125 सीटें जीत सकती है जबकि विपक्षी कांग्रेस को 53 से 68 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है। सर्वे में बताया गया है कि सौराष्ट्र और कच्छ में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल होने वाली है। वहां बीजेपी 54 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। सर्वे में मध्य गुजरात में भी बीजेपी का परचम लहराने की बात कही गई है। यहां 23 में से 16 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हो सकती है।

उत्तर गुजरात में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाया गया है। यहां 53 सीटों में से 28 कांग्रेस की झोली में जा सकता है। बता दें कि राज्य में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होगा। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की कुल 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में शेष बचे 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा का यह चौदहवां चुनाव होगा। फिलहाल 115 सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है लेकिन पिछले दिनों उसके कई विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस की सीटों में इजाफा हुआ है जबकि भाजपा की सीटों में कमी होती गई है। इस बार के चुनाव की एक खासियत यह भी है कि चुनाव आयोग पहली बार सभी बूथों पर वीवीपीएटी लगे ईवीएम से चुनाव कराएगी। गुजरात में 22 साल से बीजेपी की सरकार है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें