28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

​गुजरात दौरा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोपीनाथजी मंदिर के करेंगे दर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मिशन गुजरात पर हैं। दौरे के आखिरी दिन आज अमरेली, बोटाद और भावनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बोटाद जिले में स्वामीनायरायण मंदिर गोपीनाथजी महाराज में दर्शन भी करेंगे।
बुधवार को राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान मंदिर में जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। राहुल गांधी ने मंदिर में काफी देर तक पूजा अर्चना की। यह 19वीं बार है जब राहुल गांधी मंदिर पहुंचे हैं। बता दे कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात चुनाव प्रचार के लिए सोमनाथ पहुंचे हैं।

राहुल के मंदिर पहुंचने के बाद उनका नाम मंदिर के एंट्री रजिस्टर में लिखे जाने को लेकर विवाद हो गया। सोमनाथ मंदिर की प्रथा के मुताबिक अगर कोई गैर हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है।

सुरक्षा विभाग के इस रजिस्टर में अहमद पटेल और राहुल गांधी के नाम की एंट्री की गई है और ये एंट्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की। राहुल गांधी ने रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए हैं। अब बीजेपी ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल जैन ने ट्वीट कर इसे धर्म से छलावा बताया है।

राहुल के साइन पर बवाल खड़ा होते देख कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर असल मुद्दों से भटकाने के आरोप लगाया है। दीपेंद्र हुड्डा ने ओरिजनल साइन दिखाते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर के गैर-हिंदू रजिस्टर में राहुल गांधी ‘जी’ लिखा दिख रहा है। राहुल अपने नाम के आगे जी क्यों लगाएंगे। पता नहीं उस रजिस्टर पर ये नाम किसने लिखा है। बीजेपी असल मुद्दों से भटकाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

वहीं रनदीप सुरजेवाला ने विजिटर बुक में राहुल के साइन दिखाते हुए कहा कि जिस साइन की बारे में बात की जा रही है वो राहुल का साइन नहीं है। ना तो वो राहुल गांधी का साइन है और ना ही वो असली रजिस्टर है। राहुल गांधी ना सिर्फ हिंदू हैं बल्कि वो एक ‘जनेऊ धारी’ हिंदू हैं। बीजेपी को इस हद तक नहीं गिरना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनने वाले विशुद्ध हिन्दू हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें