लखनऊ, दीपक ठाकुर। काँग्रेस महासचिव व राज्यसभा में नेता विरोधी दल गुलाम नबी आजाद ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्र की भाजपा सरकार और मीडिया को जम कर खरी खोटी सुनाई।और उन्होंने कहा कि हम लोग यानी कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे सरकार की कथनी और करनी में अंतर को समझाने का काम कर रही है ताकि जनता भी इस सरकार की हक़ीक़त को समझ सके।
मीडिया पर पक्षपात पूर्ण खबर दिखाने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया का एक तबका जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है जो नही होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपना तो कुछ अच्छा कर नही रही बस यूपीए सरकार मे बनाये गये प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर रहा वाह वाही लूट रही है।उनका कहना था कि आसाम का पुल 90% यूपीए सरकार में बन चुका था इसलिए ये उपलब्धी भी यूपीए सरकार में शुमार होनी चाहिए ना के मोदी सरकार में।
देश की सुरक्षा के मुद्दे पर उनका कहना था किचुनाव के समय मोदी ने जोरशोर से देश की सुरक्षा की बात की थी मोदी जी ने वादा किया था कि जवानों के सर काटने जैसी और हमले जैसी घटनाओं को सहन नहीँ करेंगे पर आज क्या हालात है ये सब जानते हैं।उनका ये भी कहना था कि यूपीए सरकार मे जवानों के सर काटने की सिर्फ एक घटना हुई थी जिसका हमारी सरकार ने उसका कई गुना बदला भी लिया था।
मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक किसी पीएम ने पाकिस्तान पीएम को वो सम्मान नहीँ दिया पर मोदी जी ने शपथ ग्रहण में पाक पीएम को न्योता दे दिया। उन्होंने कहा कि मोदी पाकिस्तान पीएम के घर जाकर गिफ्ट दे रहे हैं और जवानों के सर काटे जा रहे हैं।मोदी सरकार मे तीन बार हमारे जवानों के सर काट ले गये और हम देखते रह गए। उनका कहना था कि इस सरकार के 3 सालों मे अबतक 172 बार पाक की तरफ़ से अटैक हुये हैं और तो और 3 साल में 578 जवान 877 नागरिक आतंकी हमलो मे मारे जा चुके हैं।
चीन के साथ मोदी की नीति पर भी वो खूब बोले उन्होंने कहा कि मोदी 2014 चुनाव से पूर्व चीन जाने पर यूपीए सरकार के विदेश मंत्री को डूब मरो की बात कर रहे थे खुद पीएम बने तो चीन गये , चीन पीएम को अहमदाबाद मे झूला झुला रहे थे जबकि चीन लगातार भारत का विरोध कर रहा है क्या कहा और क्या कर रहे हैं पीएम मोदी तीन साल मे बराबर सुरक्षा का बजट कम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश मे बड़े सुरक्षा उपकरण की भारी कमी है और सेना भर्ती मे जो व्यवस्था यूपीए सरकार ने की थी ये सरकार उसे भी पूरा नहीँ कर पा रही हैं जिस कारण अबतक 600 नागरिक नक्सली हमलो मे मारे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के देश की सुरक्षा पर किये वादे पूरी तरह झूठे साबित हुये उनका कहना था कि जीडीपी हो या रोजगार या विकास मोदी सरकार पूरी तरह फेल ही रही हैं।
कांग्रेस महासचिव की इस पत्रकारवार्ता में खुद की सरकार की प्रशंसा और मोदी सरकार की निन्दा ही सुनाई दे रही थी शुरू से आखरी तक यूपीए बनाम भाजपा ही चलता रहा पर किसी बात पर ठोस जवाब नही दिया गया जो समझाने के लिए काफी है कि कांग्रेस भी सत्ता के लोभ में ही हाथ पैर मार रही है।