28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​गैर मुस्लिमों का बढ़ रहा इस्लाम की ओर झुकाव, हर साल अनेक देशों के लोग अपना रहे इस्लाम

दुनिया भर में गैर मुस्लिमों का इस्लाम की और झुकाव बढ़ रहा है. हर साल अनेक लोग इस्लाम अपना रहे हैं. इस वर्ष जुनूबी रियाद के कोऑपरेटिव ऑफिस ऑफ़ गाइडेंस एंड कम्युनिटी एजुकेशन ने एक बयान द्वारा बताया है कि 1437 हिजरी में 1302 गैर मुस्लिमो ने इस्लाम अपनाया है.

डिप्टी जनरल ,अब्दुल हकीम अल जस्सार ने अपने बयान में बताया है कि इस हिजरी के साल में 20 देश के नागरिक मुस्लमान बने है

इन बीस देशो में ,फिलिपीन्स ,श्री लंका ,यूगांडा ,इंडिया ,नेपाल ,केन्या ,मिस्र ,चीन ,अमेरिका ,जर्मनी ,इटली ,हॉलैंड ,ब्रिटेन ,नाइजीरिया ,इथियोपिया ,घाना ,इरीट्रिया ,मेडागास्कर ,विएतनाम और साउथ अफ्रीका शामिल है.

सऊदी अरब में कोऑपरेटिव ऑफिस ऑफ़ गाइडेंस एंड कम्युनिटी ,देश में आने वाले गैरमुस्लिमो को इस्लाम की जानकारी देती है जिससे प्रभावित होकर गैर मुस्लिम मुसलमान भी बन रहे है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें