28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​चंद्रभागा नदी से जल लेकर  सैकड़ों निकले  कावंरिए बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा सीतापुर 30 जुलाईहर हर बम बम का उद्घोष करते हुए पौराणिक मुरलीधर मंदिर के पास चंद्रभागा नदी से जल लेकर  सैकड़ों कावंरिए बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए जिनका जगह जगह रोकर स्वागत किया गया।कस्बा रामपुर मथुरा के पास स्थित चंद्रभागा नदी पर मुरलीधर मंदिर के पास सुबह से ही आसपास गांव से उत्साही नव यूवकों का जमावडा़ शुरु हो गया दोपहर 11:00 बजे एक साथ सभी लोगों ने बोतल में जल लेकर गगन भेदी जयघोष करते हुए महादेवा की ओर रवाना हुए  जिन्हें  रोककर कस्बा रामपुर दुर्गापुर बहादुरगंज कालिका देवी मंदिर आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया कावड़ यात्रा में प्रमुख रुप से संजय सिंह संदीप वर्मा दुर्गेश मिश्रा सोनू राम शंकर राजाराम यादव रामकिशोर यादव राजू यादव अखिलेश शुक्ला नौमी लाल वर्मा नन्हे राम सुनील मिश्रा अशोक शुक्ला सतीश शुक्ला मोनू सोनी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें