28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​जिन्दा इंसान को मृत घोषित कर फर्जी कराई गई  वसीहत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
रामपुर मथुरा सीतापुर 23 जून 17

थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जीवित व्यक्ति कॊ मृतक दिखाकर की गयी फर्जी बरासत  ! ग्राम पंचायत मझिगवा ,परगना -कोडरी दक्षिणी  तहसील -मह्मूदाबाद जिला -सीतापुर के  राम सूरत पुत्र रामनाथ मौर्य ने बताया कि  मेरी ज़मीन गाटा संख्या 282 रकबा 0.4900 ,गाटा संख्या 283 रकबा 0. 5750 गाटा संख्या 284 रकबा 0. 5830 तथा  गाटा संख्या 87 मॆ राम सूरत  आदि रकबा 1.170 है  उक्त ज़मीन ग्राम मझिगवा ,परगना -कोडरी दक्षिणी ,तहसील -मह्मूदाबाद  मॆ है । जिसको लेखपाल व कानूनगो द्वारा लगभग ढाई वर्ष पूर्व मुझे मृतक दिखाकर  अशोक ,रमेश ,राजेंद्र पुत्र गण राम सूरत व श्याम दुलारी पुत्री राम सूरत oव शनि नावाo12 पुत्र संतोष कुमार व पूनम पुत्री नावा0 14 संरक्षक माता रेखा व मुखिया रेखा पत्नी संतोष बतौर बारिश  दर्ज हो —यह आदेश दिनोँक 13-02-2015 ko खतौनी पर दर्ज किया गया । खतौनी की आवश्यकता उस समय पड़ी जब गाँव मॆ ऊसर भूमि सुधार  जिप्सम खाद बँट रही थी । 

जब खाद लेने  रामसूरत पुत्र रामनाथ गया तो वहाँ पर खतौनी माँगी गयी । खतौनी  निकाला तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी ।खतौनी मॆ उपरोक्त लोगों का नाम वारिश के तौर पर दर्ज था ।राम सूरत ने उच्च अधिकारियों कॊ प्रार्थना पत्र दिया है । व न्याय  के गुहार लगायी है । (गाँव मॆ राम सूरत पुत्र राम नाथ मौर्य  व राम सूरत पुत्र शिव नाथ नाम के व्यक्ति थे जिसमे राम सूरत पुत्र शिव नाथ की मृत्यु हुयी थी । राम सूरत पुत्र राम नाथ जीवित है ।) जब इस सम्बन्ध मॆ उप जिला अधिकारी महमूदाबाद से वात की गयी तो बताया कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें