सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर आज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिला पंचायत सदस्यों का कहना है हम लोगो के दिनांक 03-10-2017 -को टेण्डर आमंत्रित किये गये थे जिला पंचायत की समितियों के गढ़न अथवा टेण्डर प्रकिया में कही भी कोई पक्षपात या अनियमितता नही की गयी है हमे ज्ञात हुआ है कि जिले की राजनैतिक प्रतिस्पर्धावश जिला पंचायत द्वारा आमंत्रित टेण्डर निरस्त कराने की कार्यवही कुछ राजनेतिक लोग कर रहे है यदि ऐसे व्यक्तियों के ग़लत तरीके से लगाये गये आरोपो के आधार पर टेण्डर निरस्त कर दिया जाते है तो इससे क्षेत्र में होने वाला विकाश कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो जायेगा जिसे क्षेत्र की जानता को परेशानी हो जाये गी ।
बाईट जिला पंचायत सदस्य