सीतापुर- अनूप पाण्डेय त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना रामपुर मथुरा के अन्तर्गत एक युवक के साथ ताजियादारो द्वारा की गई मारपीट धर्म सूचक गालियां दी भी है !
जिससे हिंदूवादी लोग थाने का घेराव कर नारे लगाए ! वही पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही मॆ लगी हुयी है !
मिली जानकारी के अनुसार ताजियादारो ने थाना चौराहे से ब्लाक के आगे मेला मैदान तक पहुंचे थे !
कि महमूदाबाद की तरफ से आ रहे सूरज पुत्र मुंशी सिंह निवासी धांधी थाना रामपुर मथुरा अपने गांव की तरफ जा रहा था ! तभी रास्ते के किनारे खडे होकर ताजिया देखने लगा !
रास्ते में मोटरसाइकिल को खड़ा देखकर ताजियादारो ने हटाने को कहा ! जिस पर सूरज सिंह गाड़ी हटा ही रहा था ! तब तक अन्य ताजिएदार आ गये !
और मारपीट करने लगे ! सूरज सिंह को काफी चोट आई है ! पुलिस मौके पर पहुंचकर समझा- बुझा कर विवाद को शांति किया !
वही हिंदू संगठन के लोगों ने थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया सूरज सिंह ने अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है ।