सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने दरवाजे पर जाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरेबान पकड़कर पीटा/फाडे अभिलेख।रेउसा(सीतापुर)रेउसा थाना के ग्राम हरिहरपुर नेवादा के प्रधान साबिरा के दबंग पति व साथी मेराज ने एक ग्राम पंचायत अधिकारी की उस समय गिरेबान पकड़कर पिटाई कर दी।जब ग्राम सिक्रेटी अपने घर के दरवाजे पर बैठा कुछ सरकारी अभिलेख बना रहा था।बताते चले रेउसा थाना के ग्राम पंचायत हरिहरपुर नेवादा की प्रधान साबिरा के दबंग पति अहिदुल ने मंगलवार 24अक्टूबर2017 को ग्राम सिकरेटरी जगदेव प्रसाद महमूदाबाद रोड रेउसा निवासी के घर कुछ लाभार्थी आवासों की सूची लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचा।दरवाजे पर बैठे ठीक कर रहे सरकारी अभिलेख सिक्रेटी मंत्री जगदेव प्रसाद से बड़े रोब/दबंगई के साथ बोला इन लाभार्थी सूचियों का पैसा कियो नही गया।कियो अपने नही भेजा।जगदेव प्रसाद बोले अपात्र होंगे तो नही गया होगा।जांच में पात्रता के लायक नही होंगे।दिखवा लिया जाएगा। ग्राम अधिकारी का बस इतना कसूर हो गया।महंगा पड़ गया।
इतने में ही प्रधान ओरतिनिधि भड़क कर आगबबूला होकर अपनी गुड़ागर्दी पर उतर गया।तथा मंत्री जी का गिरेबान पकड़कर दरवाजे पर मारा भी और सरकारी अभिलेख भी फाड़ डाले।जान से मारने की धमकी देते हुये देख लेने की बात कहकर साथी सहित भाग निकला।जिसकी लिखित शिकायत थाना अध्य्क्ष महोदय रेउसा को जगदेव प्रसाद द्वारा देदी गई। वही जब एसओ रेउसा का पच्छ जाना गया तो बताया मामला मेरे संगियांन में नही आया है।अगर प्रार्थना पत्र मिलता है।तो जांचकर उचित कार्यवाही की जायेगी।समाचार होने तक रेउसा पुलिस ने दबंग प्रधान पर कोई कार्यवाही नही की गई थी।