◼वाहन चालकों परिचालकों की बैठक कर स्कूल प्रशाशन ने वाहन चालकों के कसे पेच दी हिदायतें,और यातायात के नियम का अनुपालन करने को कहा।
शरद मिश्रा”शरद”
मोहम्मदी खीरी:NOI- नगर के दून पब्लिक स्कूल में आज सभी वाहन चालकों परिचालकों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन डॉ गुरुमेजर सिंह ने करते हुए कहा कि वाहन चालक किसी वाहन को ओवरटेक नही करेंगे व वाहन चालक यातायात के निर्देशों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे।
वाहन चालक अधिक गति में वाहन नही चलाएंगे, बीमारी की व नशे की हालत में वाहन नही चला सकते व वाहन चालक अभिभावक की समस्या,सुझाव सुने और स्कूल में अवगत कराएं
वाहन में अधिक बच्चे नही बैठाए सभी बच्चो को सुरक्षित सीट जरूर प्रदान करे।
इसके पशचात स्कूल चेयर मैन डॉ गुरुमेंजर सिंह ने सभी वाहनों को चेक करते हुए बच्चों से वाहन चालकों के विषय मे जानकारी ली जिन वाहनों में व चालकों में कमी मिली उनके स्वामियों को फटकार लगाई और व्यवस्था ठीक करने के लिए तीन दिन का समय दिया इसके पश्चात शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी व
सराहनीय कार्य करने वाले वाहन चालकों को स्कूल चेयरमैन डॉ0 गुरुमेजर सिंह ने उपहार में एक-एक फोन प्रदान किया और कहा कि किसी भी सूचना,समस्या शिकायत के लिए वाहन चालक तुरन्त स्कूल सम्पर्क करें।
बैठक का संचालन विमल अवस्थी ने किया इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या शमा ज़ैदी, अमनदीप कौर,संदीप सुरेश,जितेंद्र सिंह,इजहार हुसैन,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
उधर स्कूल ट्रांसपोर्ट विभाग से पुत्तन खान,शफाकत खान,कौशर खान,इंदरजीत सिंह,सर्वजीत सिंह,गुरुदीप सिंह,कुलदीप सिंह,सौरभ कुमार,नवी खान,गीता देवी,लक्ष्मी देवी,काज़िम,मोशिमा, रुवी देवी,सरस्वती देवी आदि चालक परिचालक उपस्थित रहे।