28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में नजर आए अनुष्‍का और विराट….

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर इन दिनों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चर्चा में छाई हुई है। जब भी यह जोड़ी एकसाथ दिखाई देती है तो उनकी क्यूट तस्वीरें इटरनेट पर छा जाती है। फैंस इन दोंनो को एकसाथ देखने के लिए बेकरार रहते है। अब इन दोंनों की एक और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। इस तस्वीर में अनुष्का लहंगे में सजी और विराट कोहली शेरवानी में नजर आ रहे है।

लेकिन, अगर आप सोच रहे है कि ये दोंनों शादी करने जा रहे है तो ये आप गलत सोच रहे है। यह किसी शादी या फंक्‍शन के लिए साथ नहीं दिखे बल्कि विराट और अनुष्‍का शर्मा ने साथ में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की है। इस शूटिंग के कुछ फोटो जैसे ही सामने आए, सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्‍का के फैन्‍स के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं था।

मंगलवार को इस जोड़ी ने एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की। इस शूटिंग में अनुष्‍का पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही थीं, तो वहीं विराट ब्‍लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे है। एक फोटो में जहां अनुष्‍का और विराट एकदूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे फोटो में अनुष्‍का स्‍माइल करती नजर आ रही हैं और विराट उन्‍हें निहार रहे है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें