नानपारा (बहराइच) नसीम अहमद,NOI।नानपारा सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक माधुरी वर्मा इस बार मोदी लहर और कुर्मी वोट बैंक के सहारे अपनी नैया पार लगाने के लिए बीजेपी के टिकट से मैदान में हैं। वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन में इस सीट से दावेदारी कर रहे पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की इस बार कांग्रेस के टिकट से सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं मुस्लिम दलित वोट के बल पर अपना झण्डा गाड़ने के लिए बसपा के टिकट से नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल वहीद भी त्रिकोणीय संघर्ष में कांटें की टक्कर दे रहे हैं।
अब देखना ये है की आने वाली 11 तारीख को सेहरा किसके सर पर बधता है ।