लखनऊ, दीपक ठाकुर- न्यूज़ वन इंडिया। बेबाक़ खबरों से मीडिया जगत में सुर्खियां बटोर रहे पोर्टल न्यूज़ वन इण्डिया ने क्रिकेट जगत में भी धमाका करने का मूड बना लिया है।आपको बता दें कि न्यूज़ वन इंडिया के सम्पादक मोहम्मद इरफान शाहिद में खबर के साथ खेल में भी बेहतरीन पकड़ है जिस वजह से उन्होंने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में अपनी टीम उतार दी है जिसकी कमान भी खुद उन्ही के हाथ है।
आशा की जा सकती है कि आईजीसीएल में न्यूज़ वन इंडिया की टीम भी वैसा ही तहलका मचाएगी जैसा उसने पोर्टल की दुनिया मे मचा रखा है जिसकी एक महत्वपूण वजह है युवा जोश मतलब कप्तान इरफान शाहिद उन्होंने आज अपनी टीम के साथ इस लीग के उदघाटन समारोह में पूरे जिशोखरोश के साथ हिस्सा लेते हुए कहा कि इंशाअल्लाह ये लीग इस बार न्यूज़ वन इंडिया के नाम होगी और इसके लिए उनकी टीम पूरी तरह तैयार है उन्होंने बताया कि टीम का हर सदस्य मैच के हर पहलू पर बखूबी काम कर रहा है और जिस मेहनत के साथ उनकी प्रेक्टिस होती आ रही है उसका परिणाम सुखद नतीजे के साथ बहुत जल्द आपके सामने आएगा।आपको बता दें कि आइसीएल का ये तीसरी पारी है जिसमे इस बार न्यूज़ वन इंडिया भी अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है।
आपको बता दें कि आईजीसीएल की शुरुआत उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार ने की थी जिसका उद्देश्य उन खिलाड़ियों को तराशने का था जो धनबल के कारण अपनी प्रतिभा लोगों तक लाने में असमर्थ थे जिसे देख कर लगता है कि अखिलेश सरकार ने ये एक नेक काम किया है जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
अब जानिए न्यूज़ वन इंडिया क्या कहता है इस लीग में अपनी एंट्री के लिए के क्यों उसने इसको चुना और आज उद्घाटन समारोह में क्या हुआ सुनिये इरफान शाहिद की जुबानी, क्रिकेट जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता आई पी एल की तर्ज पर पिछले तीन सालों से आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता (इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग) का विधिवत शुभारम्भ आज स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया जिसमे प्रतिभाग करते हुये हिंदी मीडिया की जानी मानी संस्थान न्यूज़ वन इंडिया के खिलाड़ियों ने संस्थान के सम्पादक व टीम के कप्तान इरफान शाहिद के नेतृत्व में शानदार इन्ट्री की।लगभग 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीम” न्यूज़ वन इंडिया ” हिंदी पोर्टल के कप्तान इरफान शाहिद ने बताया कि उनकी टीम पूरे आत्म बल के साथ जन मानस को ये सन्देश देने के लिये इस खेल में सहभाग कर रही है कि समाज को आइना दिखाने और जनता को सच से रूबरू करने के लिये 24 घण्टे अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाला मीडिया वर्ग भी कुछ क्षणों के पल को अपने जीवन मे खेल को समर्पित कर खेल को प्रोत्साहित करने का उदाहरण पेश करना चाहता है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी टीम अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुये ट्राफी जीतने में अहम भूमिका निभाने के लिये सक्षम है।