यह घटना बजाज नगर थाने की है जहाँ एक रोचक मामले के तहत पत्नी ने नपुंसक बताकर पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पड़ताल के बहाने पति से मिलने पहुंचे एएसआई व कांस्टेबल ने अपनी जेबें भर लीं। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर, मेडिकल रिपोर्ट में पति के नपुंसक होने की पुष्टि नहीं हुई और उधर, एएसआई और कांस्टेबल निलंबित हो गए।
करीब डेढ़ माह पहले पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए लिखित रिपोर्ट दी। पत्नी अपने पति से दूर हो गई। मामले में बजाज नगर थाने के ही अनुसंधान अधिकारी एएसआई रमनलाल और कांस्टेबल मुकेश पड़ताल करते हुए एक नोटिस की तामील के बहाने परिवादी के वैशाली नगर स्थित ससुराल जा पहुंचे। जहां उन्होंने पति से मुलाकात कर मीठा मुंह किया और कुछ नकदी भी बतौर सेवा पानी लेकर जेब में रख ली।
लेकिन, इन पुलिसकर्मियों को यह भनक तक नहीं लगी कि उनकी हरकतें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह रिकॉर्डिंग उस महिला परिवादी के हाथ लग गई। महिला उस रिकॉर्डिंग को लेकर डीसीपी पूर्व व उच्चाधिकारियों के सामने पेश हो गई। फुटेज में पुलिसकर्मी रुपए लेते नजर आए। इसके बाद डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने एएसआई रमनलाल व कांस्टेबल मुकेश को निलंबित कर जांच शुरू कर दी।
जहां पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया। वहीं पति ने भी पत्नी के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए वैवाहिक संबंध नहीं बनाने के आरोप लगाए।मेडिकल रिपोर्ट में पति के नपुंसक होने की पुष्टि नहीं हुई और उधर, एएसआई और कांस्टेबल निलंबित हो गए।फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।