28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​पिछले दीपावली के बोनस एवं अवशेष डी.ए. के भुगतान को लेकर दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने कसी कमर!


लखनऊ,NOI।आज दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रान्तीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष कन्नौज ह्रदयेश दुवे की अगुयाई मे संघ का प्रतिनिधि मंडल आज वित्त एवं लेखाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की, और ज्ञापन देकर दीपावली का बोनस व अवशेष डीए इसी माह भुगतान कराये जाने की मांग रखी, संघ ने दिये पत्र मे दो टूक कहा कि दीपावली का त्योहार बीते लगभग आठ माह गुजर गये लेकिन शासन के निर्देश के बाद भी बोनस का भुगतान शिक्षकों को नही किया गया! इस तरह की लापरवाही संघ शिक्षक हित मे स्वीकार नही करेगा! अगर इस माह उक्त सभी देय का भुगतान शिक्षकों को ना हुआ तो जनपद के प्रभारी मंत्री एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री माननीय सन्दीप सिहं जी के कन्नौज आगमन पर लिखित मे शिकायत की जायेगी! जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिभाग की होगी! पत्र की एक प्रति जिलाधिकारी महोदय कन्नौज को भी की गई! इस मौके पर संगठन के जिला संरक्षक जितेन्द्र उज्जवल, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप नरायन, जिला महासचिव बसन्त शुक्ला, जिला सचिव आलोक कुमार, हरिभान सिहं सहित अन्य समायोजित शिक्षक मौजूद रहे!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें