सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के कार्यकर्ताओं द्वारा छः सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
पिसावां (सीतापुर) भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) द्वारा छः सूत्रीय मांगों को लेकर कस्बे में स्थित नलकूप विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में पंचायत का आयोजन किया गया जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए ग्राम पंचायतों में व्याप्त धांधली की पन्द्रह दिनों में जांच की मांग करते हए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष जयमल सिंह ने बताया ग्राम पंचायतों में प्रधान मंत्री आवास योजना से लेकर कोटे से मिलने वाले राशन इंडियामार्का हैण्डपम्पो व सोलर लाइट का ग्राम पंचायतों में जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है जब कि सम्बन्धित अधिकारी जानकर भी अंजान बने हैं कार्यक्रम के अंत मे सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संगठन के जिला अध्यक्ष ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया अगर पन्द्रह दिनों में धांधली की जांच नही की गयी तो संगठन ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी साशन और प्रसाशन की होगी इस दौरान तहसील अध्यक्ष मिश्रीख श्यामलाल प्रेमी ब्लॉक अध्यक्ष रमन वर्मा सुरेशचंद्र महेशप्रसाद विष्णुपाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे