शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- नेपाल से गाँजा लेकर आ रहे चोरी के मामले में वांछित अपराधी को पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गये शातिर अपराधी पर जनपद बहराइच सहित निघासन कोतवाली में चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं।
*पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दबोचा*
शुक्रवार को खुलासे के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि गुरुवार की रात ढखेरवा चौकी इंचार्ज एन के यादव हमराही त्रिवेणी सिंह व कौशलेन्द्र सिंह के साथ जम्हौरा गाँव के पास गस्त कर रहे थे, तभी बन्धा जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति बोरा में कुछ लेकर जाते हुये दिखाई पड़ा। पुलिस को देखते ही वह भाग खड़ा हुआ। चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया।जामा तलाशी के दौरान उसके पास से बोरा में साढ़े सात किलो गाँजा बरामद हुआ। उसने गाँजा नेपाल से लाने की बात स्वीकार की।
पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम इरशाद पुत्र कल्लू निवासी ढखेरवा बाजार बताया। एनके यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपी पर जनपद बहराइच के थाना मूर्तिहा व निघासन कोतवाली में चोरी, लूट व राहजनी के कई मामले दर्ज हैं। बीते दिनों पकड़े गये आरोपी इरशाद ने गाँव रौली पुरवा में अरविन्द कुमार की गाय चोरी करने का प्रयास किया था। घर वालों के जाग जाने पर भागने में सफल हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।