भोपाल। राजस्व अमले की कमी पूरी करने के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 9 हजार से अधिक पटवारियों की भर्ती करने का आदेश(MP Patwari Online Apply 2017) दिया है।
ऐसे में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली है। भर्ती के लिए उम्र सीमा भी 40 वर्ष रखी गई है,लेकिन योग्यता ग्रेजुएट मांगी गई है। ऐसे में कई लोग चाहकर भी भर्ती (Pebmponlinegovin Portal Examinations) से बाहर हो सकते हैं। इसलिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि आपके हाथ से जॉब न निकल जाए।
यदि आप भी पटवारी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो ध्यान रखिए आवेदन के लिए लंबा समय दिए जाने के कारण कई आवेदक इसे लेकर थोड़े रिलेक्स मूड में है, जिसके चलते उन्होंने अभी तक अवेदन नहीं किया है, लेकिन अब आवेदन भरने की आखिरी तारीख करीब आ गई है और 11 नवंबर 2017 यानि दो दिन बाद के बाद इसके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इसलिए अभी और तुरंत अपना आॅनलाइन फॉर्म भरें। इसकी प्रोसेस भी हमने नीचे दे रखी है।
इसके बाद आपको 16 नवंबर 2017 तक केवल त्रुटि सुधार का ही मौका मिलगा।
दूसरी खास बात यह कि जानकारों के अनुसार विभाग चार माह के भीतर इस भर्ती को पूरा करने वाला है इसलिए जो अभ्यर्थी MP Patwari Recruitment 2017-18 में apply करने में interested हैं या कर चुके हैं वे तुरंत इसकी तैयारी शुरू कर दें।
दरअसल कहा जा रहा है कि MP Vyapam Patwari Bharti 2017 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद आयोग तुरंत ही परीक्षा लेने की तैयारी में है, अत: जानकारों का मानना है कि वे ही फार्म (MP Patwari Online Apply 2017 on 9 November 2017) भरने वाले लोग इसमें फायदे में रहेंगे जो exam की preparation या तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देंगे।
इसी की मदद से आप सफलतापूर्वक MP Vyapam Patwari Vacancy 2017 की परीक्षा पास कर सकेंगे।
परीक्षा के संबंध में सबकुछ (Vyapam exams List):
मध्यप्रदेश व्यावसायिक बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा का नाम — एमपी पटवारी 2017
पद का नाम— पटवारी,नायब तहसीलदार,तहसीलदार
कुल रिक्तियों की संख्या — 9235
ऐसे करें आवेदन:—
आॅनलाइन आवेदन के लिए आॅफिशियल साइट-www.mponline.gov.in और vyapam.nic.in
इसके अलावा सीधे APPLY करने के लिए यहां करें क्लिक : MP Patwari Vacancy
ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड:
जो उम्मीदवार MP Patwari recruitment 2017 के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करा देगा, वह अपना एडमिट कार्ड आॅफिशियल वेबसाइट vyapam.nic.in या mp.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
ये हैं MP Patwari Application form की जरूरी बातें:
MP Patwari Vacancy 2017 के लिए mp patwari bharti 2017 online form 28 अक्टूबर से जमा होने शुरू हो गए हैं। यह आवेदन 11 नंवबर से पहले तक जमा कराने हैं। जमा आवेदन फार्म(Pebmponlinegovin Portal Examinations Vyapam exams List) में आप 16 नवंबर तक सुधार कर सकेंगे।
अपना फॉर्म ऐसे करें जमा : (Vyapam exams List)
— vyapam.nic.in या mp.nic.in पर क्लिक करें।
— यहां पर लास्ट अपडेट Last update सेक्शन पर क्लिक करें।
— यहां आपको online form – patwari recruitment test 2017 पर क्लिक करना है।(mponlinegov Portal)
— यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन है तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से यहां लॉगिन करें। वहीं यदि नए यूजर है तो पहले रजिस्ट्रशन करना होगा।
— रजिस्ट्रेशन में आपसी जूड़ी जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा।
— जानकारी भरने के बाद यहां अपनी स्कैन की हुई फोटो व सिगनेचर को अपलोड(mponlinegovin Portal Examinations) करें साथ ही आवश्यक पेपर्स की फोटो भी अपलोड करनी होंगी।
— इसके अलावा 11 नवंबर 2017 से पहले अपनी एप्लीकेशन की फीस का पेमेंट करें व एप्लीकेशन को सब्मिट करें।
— यदि आपके एप्लीकेशन फार्म में कुछ गलती हो जाती है तो आप 16 नवंबर 2017 तक सुधार कर सकते हैं।
— इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फार्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।