28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​बवाना की आग तो भाजपा पर भारी पड़ी…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। दिल्ली के बवाना में आज सुबह जिस तरह एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी और उसमें 17 लोग मौत की नींद सो गए मगर वहां भी राजनीतिक लोग अपनी रोटियां सेंकने पहुंच गए।हालांकि इस पूरे मामले को दिल्ली की सरकार ने काफी संजीदगी से लिया है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच के आदेश के साथ साथ मृतकों और घायलों को उचित मुवाब्ज़े का एलान कर दिया है।

लेकिन वही सत्ता से विमुख भाजपा अपना तिकड़म लगाने से बाज़ नही आ रही दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हादसे के लिए वहां की सरकार को दोषी ठहरा दिया साथ ही उस पर उदासीनता का भी आरोप लगा दिया उनकी माने तो ये फैक्ट्री आम आदमी पार्टी के इशारे पे चल रही थी जिसमे मानकों की अनदेखी हुई थी।लेकिन उन्ही के बयान पर उस वक्त नया मोड़ आ गया जब एक वीडियो वहां की मेयर प्रीति अग्रवाल का सामने आया।

उस वीडियो में साफ साफ सुनाई दे रहा है कि भाजपा से चुनी गई नार्थ मेयर प्रीती अग्रवाल अपने साथियों के कान में कहती पाई गई के इस हादसे पर हमें कुछ नही बोलना है क्योंकि इसका लाइसेंस हमारे पास है।फिर क्या था इसी बयान ने आम आदमी पार्टी के लिए संजीवनी का काम किया और मनोज तिवारी बगलें झांकने को मजबूर हो गए अभी तक भाजपा ने इस वीडियो पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी है पर हां 50 50 हज़ार का मुवाज़ा ज़रूर घोषित कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें