28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​बेटे के बचाव में उतरे अमित शाह, बोले- जय की कंपनी में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं

नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज अपने बेटे जय शाह के बचाव में उतरे और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जय की कंपनी में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे फिर भी उसने अब तक एक भी मानहानि याचिका दाखिल नहीं की लेकिन जय ने मानहानि याचिका दायर की है। साथ ही शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को रोहिंग्या मुस्लिमों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि वेबसाइट द वायर की ने एक स्टोरी पब्लिश की है जिसमें उसने लिखा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमित शाह के बेटे का कारोबार कई गुना बढ़ गया है। पिता की राजनीतिक हैसियत के चलते उनको काफी मुनाफा हुआ है। खबर में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के आंकड़े को उद्धृत करते हुए कहा गया है कि जय अमित शाह के मालिकाना हक वाले टेंपल इंटरप्राइज की संपत्ति में वर्ष 2015-16 के दौरान 16,000 गुना का इजाफा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 में कंपनी का टर्नओवर 15000 रुपए था जो 2015-16 में बढ़कर 80.5 करोड़ हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें