28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की धमकी से डरे गांव के लोग, पहुंचे डीएम के पास

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र की नयी बस्ती धनकी उत्तरी काजी के दर्जनों लोगों ने बीजेपी के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान पर उनकी ही जमीन पर दबंगई कर जबरन अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मोहल्ले के सभी लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने तत्काल जाँच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। डीएम ने कहा है की किसी भी कीमत पर अवैध कब्ज़ा नहीं होने दिया जायेगा

यह है मामला
पूरे मामले के अनुसार-जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती धनकी उत्तरी काजी टोला निवासी लोगों का कहना है कि हम लोगों ने करीब 15 साल पहले यहाँ जमीन खरीदी थी। जिसके वैनामे भी हम लोगों के पास है

लेकिन बीजेपी के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान उर्फ़ पीटीआई अपनी दबंगई के बल पर उन मकानों को खाली करवाने और उन पर अवैध कब्जा करने का दबाव वहाँ के लोगों पर बना रहे है और धमकी दे रहे। पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान उर्फ़ पीटीआई के द्वारा जबरन मकान खाली करवाने की धमकी के चलते आज दर्जनों परिवार जिलाधिकारी से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें