28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​भारतीय संस्कृति, नशा उन्मूलन तथा स्वच्छता कार्यक्रम का गायत्री परिवार द्वारा किया गया आयोजन

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के बेलरायां में गायत्री परिवार की तरफ से महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में भारतीय संस्कृति,नशा उन्मूलन तथा स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कस्बे के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज तिकोनियां में गायत्री परिवार शाखा बेलरायां तत्वावधान में भारतीय संस्क्रति व नशा उन्मूलन  तथा स्वच्छता पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्क्रति ज्ञान परीक्षा के तहसील सयोजक लक्ष्मी नरायण वर्मा ने मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम का संचालन शुरेश कुमार ने किया प्रहलाद शर्मा  विनय मिश्र रामदुलारे वर्मा ने भारतीय संस्कृति को अपनाने, नशा करने पर नुकसान तथा नशे से दूर रहने के फायदे तथा स्वच्छता रखने के लाभ के ऊपर प्रकाश डाला लक्ष्मी नारयण वर्मा ने उपस्थित  लोगों को स्वछता अपने जीवन का अंग बनाने को कहा व नशे से अपने को दूर रहने का संकल्प दिलाया प्रह्ललाद शर्मा ने राष्ट्रीय एकता पर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोंगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र शाह ने गायत्री परिवार का स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने गायत्री परिवार के सभी लोंगों को धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी लोंगों से अपील की सब लोग नशे से दूर रहकर स्वच्छता को अपनाते हुए भारतीय संस्कृति को दिल मे बसाए यही हमारी पहचान बने।
News one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें