28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​मंदसौर आंदोलन में ढील, 8 घंटे खुले रहेंगे बाजार और पेट्रोल पंप


मंदसौर| मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के 8वें दिन भी कई जगह विवाद हुए. प्रशासन ने शुक्रवार से मंदसौर में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. वहीं, कर्फ्यू में सुबह 10 से शाम छह बजे तक ढील दी गई है. इस दौरान बाजार और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

राजधानी के करीब पहुंची किसान आंदोलन की आंच. आज भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर के पास फंदा में किसानों के चक्काजाम का ऐलान. हाईवे पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट. शाजापुर में चार पहिया वाहन को किसानो ने लगाई आग. गैरखेड़ी गांव मे शराब ठेकेदार की जीप को फूंका. दो लोग घायल. दमकल और पुलिस मौके पर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध शराब सप्लाय करने गांव गई थी जीप, जेठडा जोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का शुक्रवार को मंदसौर जाने का कार्यक्रम है. रिपोर्ट के मुताबिक, पांच नेता पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इसे देखते हुए मंदसौर सीमा पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और उन्हें वहीं पर रोकने का प्रयास करेंगे.

गुरुवार को एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मंदसौर से पहले हिरासत में लिया गया. दूसरी तरफ शाजापुर और देवास में किसान एक बार फिर उग्र हो गए. प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक अधिकारी की पैर टूट गई. मंदसौर में देर शाम तक हालत में सुधार हुआ और दो घंटे कर्फ्यू में ढील दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को किसानों का आंदोलन कुछ नए जिले में भी फैल गया और वहां लोगों ने प्रदर्शन किया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें