28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​महिला IAS की CM शिवराज से गुहार- ‘वो मुझे मार देगा’

भोपाल। मध्यप्रदेश में खनिज माफिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी सोनिया मीणा को जान से मारने की धमकी दी है। मीणा ने इसे लेकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

बताया जाता है कि छतरपुर जेल में बंद रेत माफिया से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उमरिया जिले की महिला अपर कलेक्टर सोनिया मीणा को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उमरिया कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद हमने सोनिया मीणा की हाल ही में सुरक्षा बढ़ा दी है।

2013 बैच की IAS अधिकारी हैं सोनिया

बता दें कि सोनिया मीणा उमरिया जिले में अपर जिलाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर तैनात हैं। राजस्थान निवासी सोनिया 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं।


छतरपुर जेल में बंद है ‘बुंदेला’

इस साल फरवरी में छतरपुर जिले के उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के बतौर राजनगर इलाके में कथित रेत माफिया अर्जुन सिंह बुंदेला के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके चलते वह उसे अपने गुर्गो के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहा है। बुंदेला वर्तमान में छतरपुर जेल में विचाराधीन कैदी है।

‘वो मेरी जान के लिए खतरा बना हुआ है’

वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बी पी सिंह को 11 जून 2017 को एक पत्र भेजा है, जिसमें उसने कहा है, ‘मुझे विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अर्जुन सिंह बुंदेला अपने गुर्गो के जरिए मेरे पर दुबारा हमला करने की फिराक में है।’ पत्र में सोनिया ने आगे लिखा है, वह मेरी जान के लिए खतरा बना हुआ है, वो मेरी हत्या करवा सकता है, इससे मैं काफी परेशानी महसूस कर रही हूं, इस संबंध में मैंने उमरिया जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पहले ही अवगत करा दिया है।’


बुंदेला ने सोनिया के गार्ड पर किया था हमला

बुंदेला ने सोनिया एवं उसके गार्ड पर छह फरवरी 2017 को उस वक्त हमला किया था, जब उसने उसके खिलाफ अवैध रेत उत्खनन के मामले में कार्वाई की थी। बुंदेला ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद बुंदेला पर एफआईआर दर्ज की गई थी। वह वर्तमान में इस मामले में न्यायिक रिमांड पर है और यह मामला छतरपुर की विशेष अदालत में विचाराधीन है।


सोनिया मीणा ने सरकार से मांगी सुरक्षा

सोनिया को भी इस मामले में अदालत में पेशी पर जाना है। इसलिए उसने सरकार से मांग की है कि पेशी पर जाने के लिए उसे उचित सुरक्षा प्रदान की जाये।

राज्य में कानून व्यवस्था चौपट : कांग्रेस

इस बीच मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम आईएएस अफसर तक को धमकी दे रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें