सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर/थानगांव थाना क्षेत्र में चंदौली घाट के मूर्ती विसर्जन मेला के दौरान एक दबंग युवक कमर बेल्ट में अवैध असलहा लगाकर मेला में घूम रहा था। तभी शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से जामा तलाशी के दौरान पुलिस को एक अदद 312 बोर, अवैध असलहा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवक को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रामसहाय पुत्र मूले निवासी ग्राम मटियारी मजरे सुजातपुर थाना थानगांव को पुलिस ने मूर्ति विसर्जन मेला में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक को धारा-25 (1बी) एक्ट के तहत जेल भेजा है। पुलिस टीम में एसआई डी .के. सिंह,एसआई सलीम मलिक व ऋषिराज पांडेय शामिल रहे।