28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​मोदी लहर रोकने के लिए राहुल की जगह अब इस नेता के हाथों में होगी कांग्रेस की कमान

नई दिल्ली। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही जहां बीजेपी का बर्चस्व बढ़ा है तो वहीं कांग्रेस सिमटती जा रही है। बीजेपी जहां हर चुनाव में पीएम मोदी को अपना चेहरा बनकर आगे बढ़ रही वहीं राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले विधानसभा चुनावों के जो नतीजे रहे उन्हें देखते हुए अब कांग्रेस कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती शायद इसलिए राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौपने से कतरा रही है।
दरअसल बर्कले में तो राहुल गांधी ने ये ऐलान कर ही दिया था कि वो पीएम बनने को तैयार हैं और वहीं सोनिया गांधी की राजनीति में दिलचस्पी को ख़त्म होते देखकर अंदाजा लगाया जाने लगा था कि जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बना दिए जाएंगे। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस बता के पक्ष में थे लेकिन इससे इतर सोनिया गांधी ने अपना फैसला बदल दिया है।

अब वो दोबारा कांग्रेस की सत्ता अपने हाथ में लेने को तैयार है। वो नहीं चाहतीं कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के हाथों से निकल जाये इसलिए वो अब राहुल के भविष्य की कुर्बानी दें को तैयार हैं। न्यूज 18 के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी में रणनीतिक भूमिका निभाने वाले युवाओं की जगह फिर से पुराने चेहरे होंगे।

माना जा रहा है कि कांग्रेस ने आने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। ख़बरों की माने तो इस चुनाव के लिए राहुल के अलावा पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा लिया जा सकता है। कांग्रेस देश की राजनैतिक दशा को देकते हुए बड़े बदलावों के संकेत दे रही है। इस बदलाव में जहां राहुल गांधी का कद छोटा हो सकता है वहीं वरिष्ठ नेताओं के रोल में इजाफा हो सकता है। ऐसे नेताओं में पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद जैसे लोग शामिल हैं।

वहीं गुरुवार को कांग्रेस की कम्युनिकेशन कमेटी की घोषणा ने स्पष्ट कर दिया कि अब पुराने नेता ही पार्टी को लीड करेंगे।कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि वो दिग्गज नेताओं को लेकर आगे का चुनाव लड़ने वाली है। क्योंकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी एक मुकाबले राहुल गांधी की छवि मजबूत नहीं। अब पार्टी मोदी की काट ढूंढने में लगी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें