28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​रामगढ़ चीनी मिल के सभी सुपरवाइजरो ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया

सीतापुर,अनूप पाण्डेय /गुड्डू त्रिपाठी:NOI।सीतापुर गोंदलामऊ ब्लाक क्षेत्र के रामगढ चीनी मिल के गन्ना सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सभी सुपरवाइजर को कम्पनी बेस से हटाकर आई एस जी एस सिक्योरिटी में समायोजित कर दिया गया है । जब की सभी गन्ना सुपरवाइजर कम्पनी बेस पर सालो से कार्य कर  रहे थे । बिना कोई जानकारी के यह कार्य कर दिया गया इसकी कोई जानकारी पहले से नही दी गयी । इस सम्बन्ध में सभी सुपरवाइजरो ने लिखित शिकायत 21/05/2017 को  महाप्रबन्धक गन्ना आर सी एम , एच आर, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति रामगढ़ को दी थी । और शिकायत पत्र में ये भी कहा गया था की अगर हम लोगो की मांगे न पूरी हुयी तो हम सभी सुपरवाइजर 22/05/2017 को कार्यबहिष्कार कर के धरना प्रदर्शन करेंगे ।

लेकिन मांगो को पूरा न होने के कारण आज कृषकसेवा केंद्र पर रामगढ़ चीनी मिल के सभी सुपरवाइजरो ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें