28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​राहुल गांधी ने कहा- मैंने और मेरी बहन ने पिता के हत्यारे को माफ कर दिया

राहुल गांधी ने कहा- मैंने और मेरी बहन ने पिता के हत्यारे को माफ कर दिया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने और उनकी बहन ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है। सिंगापुर में आईआईएम अल्युमनाई से बातचीत के दौरान सिंगापुर में जब राहुल से यह पूछा गया कि क्या वे और उनकी बहन ने राजीव के हत्यारे को पूरी तरह से माफ कर दिया है? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- ‘हम पिछले कई वर्षों तक काफी दुखी और आहत थे और शांत थे। लेकिन, अब हमने किसी तरह …पूरी तरह से माफ कर दिया है।’

  

राहुल ने कहा कि इस बात का इतिहास है कि एक समय आपको यह अहसास होता है कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो इसके पीछे विचारों, शक्तियों, भ्रांतियों का टकराव होता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने प्रभाकरन को टीवी पर मरा हुआ देखा तो मुझे उस वक्त दो चीजों का अहसास हुआ। पहला यह कि वे इस शख्स को क्यों इस तरह अपमानित कर रहे हैं।’

और दूसरा यह कि मुझे उस वक्त काफी बुरा महसूस हुआ उसके और उसके बच्चों के लिए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं दूसरे पक्ष की स्थिति को बेहत करीब से सोचा और जाना। इसलिए, जब मैं कहीं हिंसा देखता हूं तो इस बात से परे कि वह कौन है, मैं यह जानता हूं कि उसके पीछे एक मानवीयता है, उसके पीछे एक परिवार है, उसके पीछे एक बच्चा रो रहा है।’ 

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान प्रभाकरण के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें