28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

​लखीमपुर स्ववित्त पोषित स्कूल फेडरेशन के तत्वाधान में हुयी आपात बैठक

शरद मिश्रा”शरद”

  लखीमपुर खीरी:NOI-स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबन्धक संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में एक आपात बैठक नगर के ज्ञान स्थली एकेडमी विद्यालय में हुयी जिसमें मोहम्मदी के दो स्कूलों के अध्यापकों के साथ हुई मारपीट की घोर निन्दा की गयी तथा प्रशासन से अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की माँग की गयी जिसमे मोहम्मदी के दून पब्लिक स्कूल उमा देवी चिल्ड्रन अकादमी स्कूल के अंदर और स्कूल के बाहर अराजक तत्वों ने स्कूल के शिक्षकों को जिस बेरहमी से पीटा है दून स्कूल के अंदर तोड़ फोड़ की है जिससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून है ही नही है इससे भी निंदनीय की सत्ता पक्ष के दवाव में एफ आई आर न लिखा जाना सभी उपस्थित सदस्यो ने कड़ी निदा की है एवं प्रशासन से मांग की है कि दोषी व्यकितयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे यदि संतोषजनक कार्यवाही न हुई तो संम्पूर्ण जनपद के विद्यालय संचालक व शिक्षक कार्य करने में असमर्थ होकर विद्यालय संचालन बन्द कर आंदोलन को बाध्य होंगे आपात बैठक में स्व वित्त पोषित विद्यालय के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव रमेश कुमार पांडिया महामंत्री अरविंद गुप्ता महासचिव एस एल पांडेय पदाधिकारी व सदस्य स्व वित्त पोषित विद्यालय प्रबन्धक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून से कम की कार्यवाही मंजूर नहीं 24 घंटे में कार्यवाही न करने पर एसोसिएशन लेगी आगे का निर्णय। मोहम्मदी नगर के सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के शिक्षकों को अराजक तत्वों द्वारा बुरी तरह पीट कर उनको मरणासन्न हालत में पहुँचाने,उनको थाने ले जाकर थाने परिसर में हाथापाई करने तथा स्कूल प्रबंधक तथा लखीमपुर स्ववित्त पोषित स्कूल फेडरेशन के सचिव सनी गुप्ता को थाने के अन्दर ही शिक्षकों की तरह पीटने की धमकी तथा गालियाँ देने के विरोध में आज उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में लखीमपुर के सभी स्कूल प्रबंधकों की लखीमपुर स्व वित्त पोषित स्कूल फेडरेशन के तत्वाधान में बैठक संपन्न हुयी बैठक में स्कूल के प्रबंधक सनी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने स्थानीय थाने पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री तथा मुख्यमंत्री के माध्यम से पुलिस महानिदेशक लखनऊ को लिखित तहरीर प्रेषित कर दी है तथा क्षेत्र के विधायक श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अराजक तत्वों को सत्ता के समर्थन को इनकार करते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है फेडरेशन के अध्यक्ष तथा ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल सम्पूर्णानगर के चेयरमैन श्री गुरु कृपाल सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों के एक मत से इस निर्णय की घोषणा की है की आज सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अध्यापन कार्य स्थगित रहेगा,बच्चे स्कूल नहीं आयेंगें तथा सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूल आयेंगें,श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन के द्वारा कोरम पूरा करने के लिए की गयी किसी कार्यवाही से काम नहीं चलेगा,शिक्षकों को धार दार हथियारों से इस हद तक मारा गया है कि यदि 100 नंबर की पुलिस न आती तो उनकी जान भी जा सकती थी,इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून से कम की कार्यवाही मंजूर नहीं होगी फेडरेशन के उपाध्यक्ष तथा ग्रीन फील्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल के प्रबंधक श्री गिरीश मिश्र और फेडरेशन के कोषाध्यक्ष तथा अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री विक्की अजमानी ने सभी स्कूल वालों से अपील की कि वह अपने डरे सहमे शिक्षकों तथा बच्चों को विश्वास दिलाएं कि वह सुरक्षित हैं तथा प्रशासन अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा बैठक में मोहम्मदी, गोला, पलिया, लखीमपुर, धौरहरा, निघासन, मितौली के सभी स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें